बिलासपुर

छत्तीसगढ़ मे एक महिला सहित दो पत्रकारों से मारपीट: नशेड़ियों ने डंडे और लोहे से पीटा…पुलिस की कार्यवाही पर उठ रहे सवाल

बिलासपुर। अभिलाषा परिसर में बना शापिंग कॉम्प्लेक्स इन दिनों शहर और स्थानीय नशेड़ियों के लिए सुरक्षित अड्डा बन गया है। जहां MDM, चरस, गांजा, कोकीन जैसे नशे का सेवन खुलेआम किया जा रहा है और माहौल खराब किया जा रहा है। इससे कालोनी के निवासी प्रतिदिन दुर्व्यवहार और छेड़खानी के शिकार हो रहे है। ऐसी ही एक घटना 7 जून बुधवार को प्रेसक्लब पदाधिकारी ऋतु साहू और छत्तीसगढ़ सक्रिय पत्रकार संघ के संभागीय महासचिव वरिष्ठ पत्रकार सतीश साहू के साथ घटित हुआ।

बुधवार की रात 8 बजे आदतन अपराधी अभिलाषा परिसर निवासी नशेड़ी प्रतापसिंह परिहार ने उधारी के पैसे देने से इनकार करते हुए भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए पत्रकारों से मारपीट की और दो कौड़ी के पत्रकार 100-100 रुपए में बिकने वाला बताया। वहां रखे डंडे कुर्सी और लोहे से हमला कर दिया, जिससे पत्रकार सतीश साहू को नाक आंख के पास गम्भीर चोटें आई इस दौरान उक्त नशेड़ी ने महिला पत्रकार ऋतु के साथ भी झूमाझटकी की। छत्तीसगढ़ सक्रिय पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष राज गोस्वामी और संभागीय अध्यक्ष गणेश विश्वकर्मा ने घटना की निंदा करते हुए पुलिस प्रशासन से अपराधी को तत्काल गिरफ्तार कर कठोर कार्रवाई करने की मांग की है।

घायल पत्रकार ने मामले की जानकारी देने के लिए 112 और सिरगिट्टी थाने को खबर की गई पर कोई रिस्पांस नहीं मिला। तब मामले की रिपोर्ट सिरगिट्टी थाने में जाकर की गई, जहां 294, 323, 506 के तहत मामला दर्ज किया गया। वहीं मारपीट करने वाले अपराधी की काउंटर रिपोर्ट पर पुलिस ने 427, 34 जैसी धाराएं पीड़ित के खिलाफ ही लगा दी। जबकि प्रार्थी ऋतुसाहू, सतीश साहू द्वारा पहले ही मौके पर उपस्थित पुलिस कर्मी को दुकान में तोड़फोड़, मारपीट, महिला से दुर्व्यवहार के बारे में रिपोर्ट में लिखने को कहा गया था। जिसे सिरगिट्टी पुलिस ने नहीं लिखा। उक्त मामले की शिकायत ऋतु साहू ने आज महिला थाने में की साथ ही एडिशनल एसपी को आवेदन देकर निष्पक्ष जांच और कार्रवाई की मांग की है।

Related Articles