रायपुर। छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को कोवैक्सीन की दो लाख व कोविशील्ड की चार लाख डोज पहुंच गई हैं। इससे अब उम्मीद की जा रही है कि सभी जिलों में वैक्सीनेशन की गति में तेजी आएगी। कोरोना वैक्सीन की पहली खेप शुक्रवार सुबह हैदराबाद से इंडिया एयरलाइंस की फ्लाइट क्रमांक 6 ई 938 से पहुंची। इसके बाद सुबह 11.50 बजे एयर इंडिया की फ्लाइट से मुंबई से दूसरी खेप पहुंची।
इससे पूर्व गुरुवार को कोविशील्ड की दो लाख डोज और पहुंच चुकी है। इस प्रकार कोवैक्सीन व कोविशील्ड की खेप पहुंच जाने से अब टीकाकरण की रफ्तार बढ़ेगी। जानकारी के अनुसार कोवैक्सीन व कोविशील्ड के साथ ही गुरुवार को 8,880 यूनिट रेमडेसिविर इंजेक्शन की दो खेप भी पहुंची है। जिन जिलों में इसकी आवश्यकता है, वहां भेजा जा रहा है।
राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ. अमर सिंह ठाकुर ने बताया कि कोवैक्सीन व कोविशील्ड के इस डोज के आ जाने के बाद अब पांच दिनों तक टीकाकरण अनवरत जारी रहेगा। अभी कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए टीकाकरण को अधिक से अधिक बढ़ावा भी दिया जा रहा है।