छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के SP सूरज सिंह परिहार के नाम से किसी ने फेक फेसबुक एकाउंट बनाकर परिचितों से रुपए मांगने शुरू कर दिए।
- IPS ने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी जानकारी, कहा- उसे ब्लॉक कर रिपोर्ट करें
- इससे पहले भी प्रदेश में चार अफसरों की फेसबकु ID को हैक कर मांगे जा चुके हैं रुपए
- छत्तीसगढ़ में अफसरों के सोशल मीडिया अकाउंट हैक करने वाले शातिर ठगों ने अब फेक अकाउंट ही बना दिया। बदमाशों ने गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (GPM) जिले के SP सूरज सिंह परिहार के फेसबुक अकाउंट से जब परिचितों से रुपए मांगे तो मामला खुला। इसके बाद SP सूरज सिंह परिहार ने स्वयं इसकी जानकारी साझा कर लोगों से ब्लॉक करने और रिपोर्ट करने को कहा है।
जानकारी के मुताबिक, GPM के SP सूरज सिंह परिहार के फेसबुक अकाउंट से ठग ने उनके परिचितों और दोस्तों से रुपए मांगना शुरू कर दिया। इसकी जानकारी SP को हुई तो किसी ने उनकी फेक ID बना ली है और रुपयों की मांग की जा रही है। साथ ही लोगों से सावधान रहने के लिए कहा है। हालांकि अभी यह नहीं पता चल सका है मामले की शिकायत की गई है या नहीं।
इससे पहले चार अफसरों की बन चुकी है फर्जी ID
इससे पहले भी 4 अफसरों के सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए रुपयों की मांग की जा चुकी है। शातिर ठगों ने चंदखुरी स्थित पुलिस अकादमी में SP विजय अग्रवाल की फेसबुक ID को हैक कर रुपयों की मांग की थी। इसके अलावा कोरबा के SP अभिषेक मीणा, रायपुर पुलिस लाइन में पदस्थ DSP मणिशंकर चंद्रा और प्रखर पांडेय के नाम से फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाए जा चुके हैं।
[ad_2]