
गांव के युवक ने मंगेतर को दी धमकी…युवती ने पी लिया मिट्टी का तेल
बिलासपुऱ। नानी के घर में रहने वाले युवक ने गांव की युवती की शादी तोड़वाने के लिए उसके मंगेतर को जान से मारने की धमकी दे दी। इसकी जानकारी होने पर युवती ने अपने घर में मिट्टी का तेल पी लिया। बाद में युवक और उसके परिवार वालों ने युवती के घर के सामने हंगामा कर दिया। पीड़ित ने इसकी शिकायत रतनपुर थाने में की है।
रतनपुर क्षेत्र में रहने वाली 22 वर्षीय युवती की सगाई 14 फरवरी को रतनपुर में रहने वाले युवक के साथ हुई है। इसकी जानकारी होने पर गढ़वट में अपनी नानी के घर रहने वाले जीत्तू धीवर ने युवती के मंगेतर को शादी तोड़ने के लिए कहा। इस पर युवती के मंगेतर ने अपने परिवार वालों से बात करने की बात कही। बाद में उसने शादी तोड़ने से इंकार कर दिया। शादी नहीं तोड़ने पर जीत्तू ने मंगेतर को जान से मारने की धमकी दी। युवक ने इसकी जानकारी युवती को दी।
मंगेतर को जान से मारने की धमकी दिए जाने की जानकारी युवती ने अपने परिवार वालों को बताई। इसके बाद शनिवार की रात युवती ने अपने घर में मिट्टी का तेल पी लिया। इस पर युवती की मां ने घटना की जानकारी जीत्तू की नानी को दी। इस पर जीत्तू और उसके परिवार वालों ने युवती के घर के सामने हंगामा मचा दिया। पीड़ित ने इसकी शिकायत रतनपुर थाने में की है। इस पर पुलिस ने चार महिलाओं समेत सात लोगों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है।
रविवार की शाम बुलाई थी सामाजिक बैठक
युवती की शादी तोड़वाने पर युवती के परिवार वालों समाज के लोगों को इसकी जानकारी दी थी। समाज के प्रमुख लोगों ने इसी बात को लेकर रविवार की शाम सामाजिक बैठक बुलाई थी। शादी टूटने और समाज में बात उछलने से दुखी युवती ने शनिवार की शाम आत्महत्या का प्रयास किया था। वहीं, इसकी जानकारी होने पर युवक और उसके परिवार वालों ने घर के सामने हंगामा किया।