ज्यादा सीरियल देखने से हो सकता है तलाक…किसी और पर आ सकता है पार्टनर दिल

नई दिल्ली: भारत ही नहीं दुनिया में शायद ही ऐसा कोई घर होगा, जहां महिलाएं टीवी सीरियल और फिल्में नहीं देखतीं हो। लेकिन क्या आपको पता है सीरियल देखना आपकी निजी जिंदगी को प्रभावित कर सकता है, यहां तक आपका तलाक भी हो सकता है। ये दावा हम नहीं बल्कि एक स्टडी में ऐसा दावा किया गया है। स्टडी के अनुसार ज्यादा टीवी देखना रिश्तों पर नकारात्मक असर डालता है और इस वजह से कपल की राहें अलग होने या फिर साथी के धोखा देने की नौबत तक आ सकती है।

यह भी पढ़े: कलियुग: 50 कुत्तों के साथ रेप करने वाला दरिंदा गिरफ्तार

दरअसल एक शिक्षण संस्था के द्वारा ‘मास कम्यूनिकेशन ऐंड सोसायटी’ नाम की स्टडी में सर्वे किया गया। इस सर्वे में 390 शदीशुदा महिलाओं पर सर्वे किया गया। सर्वे के दौरान महिलाओं से संतुष्टी, रोमांटिक रिलेशनशिप, आशाएं, कमिटमेंट, टीवी पर दिखाए जाने वाले रोमांस, टेलिविजन देखने का अंतराल और रिलेशनशिप से जुड़े सवाल पुछे गए थे। वहीं, सर्वे के दौरान महिलाओं का जवाब हैरान करने वाला मिला।

यह भी पढ़े: निधन के बाद राजीव कपूर की आखिरी फिल्म इस दिन होगी रिलीज…राम तेरी गंगा मैली फिल्म से बनाई थी पहचान

उन्होंने बताया कि हम ऐसे समाज में रहते हैं, जो टीवी या वेब पर दिखने वाली तस्वीरों या विडियो में खो जाते हैं। हालांकि, ज्यादातर को इस बात का अहसास तक नहीं होता है कि इस सबका उन पर क्या असर हो रहा है। इनके कारण लोग वास्तविक्ता से हटकर उम्मीदें पाल लेते हैं, जो उनके रिश्ते पर असर डालना शुरू कर देता है।

यह भी पढ़े: बड़ी खबर: ताजमहल अब जल्द कहलाएगा राम महल

स्टडी के दौरान यह पाया गया कि लोग टीवी सीरियल और फिल्मों में दिखाए जाने वाले  किरदारों और उनके रोमांस को अपनी निजी जिंदगी से जोड़कर देखने लगते हैं, जो कि असल जिंदगी से बिल्कुल अलग होता है। इन सीरियलों को देखकर महिलाएं अपने पार्टनर से भी ऐसी ही उम्मीद बांध लेते हैं और उम्मीदें पूरी नहीं होने पर तलाक जैसी स्थिति पैदा हो जाती है।

यह भी पढ़े: तीन गुना बढ़ा प्लेटफॉर्म टिकट का दाम: स्टेशन में प्लेटफॉर्म टिकट अब 10 की जगह 30 रुपये में मिलेगा…जानिए वजह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *