रायपुर

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना: विवाह,निकाह और मैरिज के संगम का बना वर्ल्ड रिकॉर्ड…3229 जोड़ों की शादी हुई…CM ने लिया सुपोषण का आठवां वचन

रायपुर। राजधानी रायपुर के इंडोर स्टेडियम में शनिवार को मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 3229 जोड़ों की शादी के साथ वर्ल्ड रिकार्ड बना। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इस कार्यक्रम में पहुंचे और 7 वचनों के साथ परिणय सूत्र में बंधे जोड़ों से 8वां वचन भी लिया। मुख्यमंत्री ने खास तौर पर दूल्हों से कहा कि मैं आपसे सुपोषण का वचन ले रहा हूं, कि आप अपने पत्नी और पूरे परिवार के पोषण पर ध्यान देंगे। जब महिलाएं सुपोषित होंगी तो बच्चे भी सुपोषित होंगे और हम कुपोषण की समस्या को जड़ से मिटा सकेंगे। इसी के साथ छत्तीसगढ़ भी मजबूत होगा।

इसे भी पढ़े: क्राइम ब्रांच का अफसर बताकर गुंडागर्दी: नशे की हालत में पुलिस चौकी में कर रहा था मोबाइल से रिकार्डिंग…कांस्टेबल ने मना किया तो युवक ने मारपीट करके फाड़ी वर्दी

बना वर्ल्ड रिकॉर्ड

इस सामुहिक विवाह कार्यक्रम में हिंदू, मुस्लिम, ईसाई और बौद्ध धर्म को मानने वाले जोड़ों की शादी करवाई गई। विवाह, निकाह और मैरिज के इस संगम को देख मुख्यमंत्री भी खुश हुए उन्होंने जोड़ों को इसके लिए बधाई दी। महिला एवं बाल विकास विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक राजधानी रायपुर में 3 ईसाई, 1 मुस्लिम, 236 हिंदू जोड़ों की शादी कराई गई। मुख्यमंत्री और महिला बाल विकास मंत्री ने सभी जोड़ों को सर्टिफिकेट दिया। गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की प्रतिनिधि सोनल राजेश शर्मा ने बताया कि इस मौके सभी जिलों को मिलाकर 2195 जोड़े ऑनलाइन और कुल 3229 जोड़ों की शादी हुई जो कि एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है।

इसे भी पढ़े: पुलिस पर अपहरण का आरोप: बिलासपुर हाईकोर्ट के आदेश पर भी जांच नहीं…छत्तीसगढ़ और ओडिशा के मुख्य सचिव व DGP को जारी हुआ अवमानना नोटिस…जानिए पूरा मामला

लड़कियों के जवाब सुनकर CM बोले- अच्छा है दूल्हे चुप हैं

ऑनलाइन और ऑफलाइन CM ने नव विवाहित जोड़ों से बात की। ज्यादातर लड़कियों से ही सवालों के जवाब दिए। इस पर मुख्यमंत्री ने चुटकी लेते हुए कहा कि अच्छा है अभी दूल्हे चुप हैं, वो पत्नी के सामने चुप रहना सीख रहे हैं। मुख्यमंत्री ने रायपुर में अपने संबोधन में कहा कि आज हमें घराती और बराती बनने का अवसर मिला। रायगढ़, कोंडागांव, झीट, दुर्गकोंदल में शादियां हुई हैं। सैंकड़ों माता पिता ने कन्यादान किया है।

इसे भी पढ़े: अमेरिकी राष्ट्रपति ने ट्रम्प का फैसला पलटा: जो बाइडेन ने ग्रीन कार्ड पर लगी रोक हटाई…कहा- दूसरे देशों के टेलेंट को रोकना हमारे हित में नहीं

उन्होंने कहा कि इस अवसर पर मुझे शामिल होने का अवसर मिला मैं सभी को बधाई देता हूं। यह भी प्रसन्नता का विषय है कि समाज अब फिजूल खर्ची से खुद को अलग कर रहा है। घर में शादी करने से लाखों रुपए खर्च होते हैं। पहले कन्या विवाह योजना के तहत 15 हजार रुपए वर- वधु को दिए जाते थे। मगर हमारी सरकार ने इसे 25 हजार कर दिया है। खुशी इस बात की है। सभी जाति धर्म को मानने वाले लोग इसमें सम्मलित थे। इस सामूहिक शादी के वर वधू ने समाज को नया रास्ता दिखाने का काम किया है।

इसे भी पढ़े: ऐसा दिखता है मंगल ग्रह: NASA ने जारी की HD तस्वीरें…देखिये कहां-कहां गिरे रोवर के हिस्से

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *