बैंक में जाली नोट जमा कराते पकड़ा गया युवक…जांच मे जुटी पुलिस

संत कबीरनगर (उप्र)। जिले की दुधारा थाना क्षेत्र पुलिस ने भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में जाली नोट जमा कराते एक व्‍यक्ति को हिरासत में लिया है।

इसे भी पढ़े: सीमांकन दल ने उत्पन्न की अजीबो गरीब स्तिथि: मुख्य मार्ग में बताया आवेदक की निजी भूमि…क्या वाकई बंद हो सकता है सक्ती कोरबा मुख्य मार्ग…जानिए पूरा मामला।

थाना प्रभारी चंद्रभान ने शुक्रवार को बताया कि अब्‍दुल हकीम नामक व्यक्ति गुरुवार को बैंक में 80 हजार रुपये जमा कराने पहुंचा, लेकिन कैशियर को नोटों को लेकर शक हुआ और उसने पुलिस को सूचना दी।

इसे भी पढ़े: जीजा करता रहा साली का शारीरिक शोषण…दूसरी ओर चचरे भाई ने ही बहन का किया दुष्कर्म

पुलिस ने हकीम को हिरासत में ले लिया और नोटों को जांच के लिए पड़ोसी जिले बस्‍ती में स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में भेजा गया, जहां नोटों के नकली होने की पुष्टि की गई।

इसे भी पढ़े: Cyber Crime: बैंक से क्रेडिट कार्ड लेना युवक को पड़ा महंगा…1.19 लाख रुपर खाते से हुए पार…जाने पूरा मामला

बरामद नोट 500-500 रुपये मूल्य के हैं।

इसे भी पढ़े: Indian Railway: कम दूरी वाली ट्रेनों के किराये में वृद्धि को लेकर रेलवे ने दिया जवाब

पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्‍तुभ ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और जो भी जिम्‍मेदार पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

इसे भी पढ़े: LPG Cylinder पर मिलने वाली Subsidy क्या वाकई हो गई बंद…केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री ने दिया यह जवाब

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *