सक्ती

Sakti Accident News: हाइवा की चपेट मे आने से युवक की मौत: एक को आई गंभीर चोट, ओवरटेक करने के चक्कर मे हुआ हादसा

सक्ती जिले मे शनिवार को सड़क हादसे मे बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। वही एक युवक को गंभीर चोट आई है। बताया जा रहा है कि ओवरटेक करने की वजह से यह हादसा हुआ है। राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा और घायल को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मालखरौदा मे भर्ती कराया। घटना मालखरौदा थाना क्षेत्र की है।

जानकारी के मुताबिक, ग्राम अंडा निवासी हरीश भारद्वाज पिता हीरालाल भारद्वाज (13 वर्ष) शनिवार की शाम को बाइक से पोता होते हुए चरौदी की ओर जा रहा था। बाइक चालक के सामने से हाइवा गुजर रही थी। युवक हाइवा को ओवरटेक करने की कोशिश कर रहा था। जिसकी वजह से हाइवा चालक अपना आपा खो बैठा और बाइक चालक को अपनी चपेट में ले लिया। इससे युवक हाइवा से कुचला गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बाइक के पीछे एक अन्य युवक भी था। उसे भी गंभीर चोटें आई है। राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृत युवक के शव को अस्पताल भिजवाया और गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मालखरौदा में भर्ती कराया गया। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई थी। फिलहाल पुलिस ने हाइवा चालक के खिलाफ धारा 279, 337, 304ए के तहत जुर्म दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।

Related Articles