बिलासपुर

छत्तीसगढ़: अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय में 10 दिनों के भीतर फटाफट परीक्षा कराने की तैयारी

बिलासपुर। अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय में 25 मई से स्नातक और स्नातकोत्तर समेत डिप्लोमा विषयों की परीक्षा शुरू होगी। सिर्फ 10 दिनों के भीतर फटाफट परीक्षा कराने की तैयारी है। समय-सारणी तैयार हो चुकी है।

कोरोना माहामारी के बढ़ते संक्रमण और आंकड़ों को लेकर रोजाना नजर रखी जा रही है। सब कुछ ठीक रहा तो इसी सप्ताह घोषणा कर दी जाएगी।

शिक्षण सत्र 2020-21 की मुख्य परीक्षा में बिलासपुर समेत मुंगेली, जांजगीर चांपा, कोरबा और रायगढ़ जिले से करीब 2.10 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे।

स्थापना काल के बाद पहली बार इतनी बड़ी संख्या में परीक्षार्थी अपने घर से आनलाइन पर्चा हल करेंगे। ओपन बुक सिस्टम से होने वाली इस परीक्षा को लेकर विभाग ने सारी तैयारी कर ली है।

अधिकारियों की मानें तो स्नातक का पर्चा केवल 10 दिनों के भीतर पूरा होगा। जबकि स्नातकोत्तर व डिप्लोमा के अन्य विषयों की परीक्षा के लिए पांच दिनों का अतिरिक्त समय लग सकता है।

परीक्षा विभाग का पूरा प्रयास है कि पांच जून से पहले किसी भी हालत में पर्चा समाप्त हो। ताकि 10 जून तक सभी विषयों की उत्तरपुस्तिका इकठ्ठा कर मूल्यांकन की प्रक्रिया शुरू की जा सके। फिलहाल अधिकृत आदेश जारी नहीं हुआ है।

पुस्तक दुकानें बंद, बढ़ी मुश्किलें

लाकडाउन के चलते पुस्तक दुकानें बंद हैं। गाइड या कुंजी के भरोसे पर्चा हल करने वाले परीक्षार्थियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। प्रतिदिन शिक्षकों और पूर्व छात्रों से संपर्क कर रहे हैं।

हालत यह है कि वाट्सएप पर एक-दूसरे से मांगकर पाठ्यक्रम पूरा कर रहे हैं। दूसरी ओर कई परीक्षार्थी निश्चिंत हैं कि घर में ओपन बुक सिस्टम से देखकर लिखना है। इसमें दोस्ती खूब काम आएगी।

परीक्षा को लेकर पूरी तैयारी है। समय-सारणी बनाने का काम लगभग पूरा हो चुका है। कुलपति से मार्गदर्शन के बाद आगे की प्रक्रिया पूरी करेंगे। छात्रों को परीक्षा के लिए तैयार रहना चाहिए – डा.प्रवीण पांडेय, परीक्षा नियंत्रक,अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *