छत्तीसगढ़भारत

शिवरीनारायण, राजिम, बेलपान और रतनपुर में माघी मेले का आयोजन…विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत करेंगे शुभारंभ

रायपुर। माघ पूर्णिमा के मौके पर आज से राजिम में माघी पुन्नी मेला शुरू हो रहा है। विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत आज शाम 5 बजे इसका आगाज करेंगे।

इसे भी पढ़े: Cyber Crime: बैंक से क्रेडिट कार्ड लेना युवक को पड़ा महंगा…1.19 लाख रुपर खाते से हुए पार…जाने पूरा मामला

कार्यक्रम की तैयारिया लगभग पूरी हो चुकी हैं। कोरोना संक्रमण के कारण इस बार राज्य शासन ने छोटे और सीमित स्वरूप में मेला आयोजित किया है। मेले में इस बार न तो बाहर से कलाकार आएंगे और ना ही साधु संत।

इसे भी पढ़े: सिर्फ मेरिट के आधार पर ही होना चाहिए सरकारी नौकरी में चयन: सुप्रीम कोर्ट

जांजगीर के शिवरीनारायण, बेलपान और रतनपुर में भी आज से माघी मेले का आयोजन होगा। इसे लेकर प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली। इधर त्रिवेणी संगम में माघी पुन्नी स्नान के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी पड़ी। भगवान राजीवलोचन और कुलेश्वर महादेव के दर्शन करने सुबह से ही लोग पहुंच रहे हैं। करीब सुबह 3 बजे से भीड़ लगी हुई है।

इसे भी पढ़े: फोन पर ठग से बात करते ही शिक्षक के खाते से उड़ गए 1 लाख 23 हजार रुपए…आरोपियों ने ऐसे दिया वारदात को अंजाम।

Show More

Pradeep Sharma

SNN24 NEWS EDITOR

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button