छत्तीसगढ़

गोठान में प्याज और लहसून की खेती

बलोदा। सरकार की महत्वाकांक्षी योजना नरवा ,गरवा ,घुरवा ,बाड़ी योजना के तहत ग्राम पंचायतों में गौठान का निर्माण कार्य किया गया । इस योजना का उद्देश्य ग्रामीणों को आजीविका से जोड़ना है । सरकार द्वारा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए महिला स्व सहायता समूह गठन किया गया । इन महिलाओं को शासन से सहायता प्रदान कर स्वालंबी बनाना है। इसी से प्रेरित होकर राधा कृष्णा स्व सहायता समूह की महिलाओं ने गौठान के चारागाह में प्याज , लहसुन की खेती की है ।

जनपद पंचायत बलौदा के ग्राम पंचायत नवगवां की राधा कृष्णा महिला स्व सहायता की महिलाओं ने गौठान के चारागाह की बंजर जमीन को उपजाऊ बना दिया । जमीन को पहले ट्रेक्टर से जुताई कराया । इसके बाद वहां की जमीन को सफाई करते हुए , गोबर खाद से उपजाऊ बनाकर प्याज व लहसुन की खेती की। महिलाओं ने बताया कि इसमें उन लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा । बाड़ी को कभी जानवर नुकसान पहुंचा देते, तो कभी पानी के लिए मश-त करना पड़ा। फिर भी हम लोगों ने हिम्मत नही हारी । समूह की महिलाओं ने बताया कि उन्होंने प्याज की खेती के लिए जो राशि खर्च की थी उतनी नहीं मिली । लेकिन उन लोगों को अनुभव जरूर हुआ। प्याज को लोग चोरी करके ले जा रहे थे , इसलिए समय से पहले प्याज को घर ले आये । लहुसन अभी पूरी तरह तैयार नहीं हुआ। पीआरपी ज्योती बैष्णव एवं एडीओ नीलेश देवांगन के मार्गदर्शन में यह कार्य किया गया। प्याज की खेती करने वालो में राधा कृष्णा स्व सहायता समूह की महिला गीता साहू,तेरस बाई, अमरीका यादव, गीता श्रीवास , रीना यादव, लता यादव, छेदीन बाई, अश्विनी यादव , हेमलता साहू, चन्द्रिका राठौर , रमशिल्या यादव प्रमुख है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *