जांजगीर चांपा

दहेज प्रताड़ना से तंग आकर नवविवाहिता ने की थी आत्महत्या: शादी के कुछ महीनो बाद से ही दहेज लाने के लिए प्रताड़ित करता था पति और ससुराल पक्ष…एक अपचारी बालिका सहित 5 आरोपी गिरफ्तार

जांजगीर चांपा। जिले में एक बार फिर दहेज के लिए नवविवाहिता को मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी पति व एक अपचारी बालिका सहित ससुराल पक्ष के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है की आरोपी अपने घर वालो के साथ मिलकर नवविवाहिता को शादी के बाद से ही दहेज के लिए प्रताड़ित करता था। जिससे परेशान होकर नवविवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मामला बिर्रा थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, मृतिका राजकुमारी कश्यप की शादी बिर्रा थाना क्षेत्र के अजय कश्यप से दिनांक 02.07.2021 को सामाजिक रीति रिवाज से हुई थी। शादी के कुछ महीनो बाद से ही मृतिका का पति अपने परिवार वालो के साथ मिलकर मृतिका को दहेज में बाइक और 2 लाख रुपए नही लाई हो कहके मानसिक प्रताड़ित कर रहे थे। जिससे शादी के 6 माह के भीतर ही नवविवाहिता ने अपने घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बिर्रा पुलिस ने थाना बिर्रा में मर्ग कमांक 02/2022 पंजीबध्द कर जांच शुरू की। जांच मे पाया गया कि मृतका का पति अपने परिवार वालो के साथ मिलकर दहेज में मोटर सायकल व दो लाख रूपये नहीं लाई हो कह कर मृतिका को लगातार शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा था जिससे तंग आकर नवविवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। प्रकरण दहेज मृत्यु का होना पाये जाने से थाना बिर्रा में अपराध कमांक 17/2022 धारा 304(बी), 498(ए), 34 भादवि पंजीबध्द किया गया गया।

प्रकरण के सभी आरोपीगण अजय कश्यप पिता फागुराम कश्यप (23), फागुराम कश्यप पिता बोधीराम कश्यप (50), बोधन कश्यप पिता कपिल कश्यप (63), द्वासमति कश्यप पति फागुराम कश्यप (45) सभी साकिन सेमरिया थाना बिर्रा एवं एक अपचारी बालिका को दिनांक 02.02.2022 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

उक्त कार्यवाही में एसडीओपी श्री बी.एस. खुण्टिया, निरीक्षक मोहम्मद तारिक हरीश थाना प्रभारी बिर्रा एवं थाना स्टाफ का विशेष योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *