आर्थिक मोर्चे पर परेशानियों से जूझ रही इमरान खान की सरकार को एक और करारा झटका लगा है। पाकिस्तान एफएटीएफ की ग्रे लिस्ट में ही रहेगा। एफएटीएफ ने कहा है कि पाकिस्तान को सभी नामित आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई करनी होगी। साथ ही वित्तीय प्रतिबंधों के प्रभावी कार्यान्वयन की दिशा में काम करना होगा।
इसे भी पढ़े: रेलवे में नौकरी लगाने का झांसा देकर लाखों की ठगी करने वाला पूर्व रेलवे कर्मचारी गिरफ्तार
इसके चलते पाकिस्तान फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स ‘ग्रे लिस्ट’ पर बना हुआ रहेगा। एफएटीएफ ने साफ तौर पर कहा है कि पाकिस्तान को सभी 1267 और 1373 नामित आतंकवादियों के खिलाफ लक्षित वित्तीय प्रतिबंधों के प्रभावी कार्यान्वयन का प्रदर्शन करना चाहिए।