जांजगीर चांपा

जांजगीर चांपा जिले में 1 क्विंटल 50 किलो 200 ग्राम गांजा के साथ 1 आरोपी गिरफ्तार…पिकअप वाहन भी जब्त

उड़ीसा से खरीदकर पिकअप वाहन में धान की भूसी के बीच छिपाकर ले जा रहा था मध्यप्रदेश, वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने धर दबोचा

जांजगीर चांपा। पिकअप वाहन से एक क्विंटल 50 किलो 200 ग्राम गांजा परिवहन करते मध्यप्रदेश के एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक द्वारा दुर्घटना रोकने एवं वाहन चेकिंग करने हेतु निर्देश दिया गया है। जिसके परिपालन में वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश पर दिनांक 23.9.2021 को स्टाफ के साथ वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिली की एक युवक सफेद रंग के पिकअप वाहन में गांजा लेकर जा रहा है।

सूचना से उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया और आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त कर स्टाफ एवं गवाहों के साथ ग्राम सकरेली बंजारी (बा) मंदिर के सामने मेन रोड पर गोपनीय तरीके से घेराबंदी कर आरोपी कृष्ण कुमार तिवारी को पिकअप वाहन क्रमांक CG 10 AJ 7192 के साथ पकड़ा गया। आरोपी कृष्ण कुमार तिवारी पिता अरविंद उम्र 27 वर्ष ग्राम समनापुर थाना समनापुर जिला डिंडोरी (मध्यप्रदेश) के कब्जे से पिकअप वाहन की चेकिंग के दौरान ट्राली मे लोड 4 हल्के हरे रंग की अलग-अलग प्लास्टिक बोरी के अंदर 1 क्विंटल 50 किलो 200 ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 7,51,000 रुपए रखा हुआ मिला। गांजा और वाहन को जब्त कर आरोपी के विरुद्ध थाना बाराद्वार में अपराध क्रमांक 300/21 धारा 20बी एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।

आरोपी ने पूछताछ मे बताया की वह दिनांक 15.9.2021 को डिंडोरी (मध्यप्रदेश) से गांजा लेने सम्बलपुर (उड़ीसा) गया था। दिनांक 22.9.2021 को अपने पिकअप वाहन के बीच मे 4 बोरी गांजा के बंडल को धान की भूसी मे छिपाकर लोड कर वापस डिंडोरी की ओर जाना बताया। आरोपी को पुलिस अभिरक्षा मे लेकर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

उक्त कार्यवाही मे निरीक्षक लखेश केंवट थाना प्रभारी बाराद्वार, सहायक उपनिरीक्षक लम्बोदर सिंह बनाफर, सहायक उपनिरीक्षक अनिल तिवारी , प्रधान आरक्षक 939 यशवंत राठौर, आरक्षक अश्वनी राठौर, बुद्धेश्वर पटेल, नरेन्द्र राठौर, डमरूधर गबेल, रामनारायण राठौर, श्याम सरोज ओग्रे, पवन शुक्ला, महेश यादव सैनिक श्याम राठौर का योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *