कोरिया

पांडवपारा कॉलरी में 5 श्रमिकों को सेवानिवृत्त होने पर विदाई समारोह का आयोजन कर विदाई दी गई…

कोरिया पांडवपारा एसईसीएल झिलिमिली सहक्षेत्र के अंतर्गत कार्यरत एक अधिकारी एवं 5 श्रमिकों को सेवानिवृत्त होने पर विदाई समारोह का आयोजन कर पुष्प गुच्छ, शाल श्रीफल एवं उपहार भेंट कर विदाई दी गई। पाण्ड़वपारा में एसईसीएल के अधिकारियों के द्वारा शनिवार को विदाई समारोह का आयोजन कर सेवा निवृत्त होने वाले झिलिमिली सहक्षेत्र के अंतर्गत संचालित पाण्ड़वपारा कोयला खदान के खान प्रबंधक बीड़ी मिश्रा श्रमिक देव राज, रामवृक्ष, जयकरन, मोहन, राम किसुन को मुख्य अतिथि सहक्षेत्र प्रबंधक अरविन्द कुमार, खान प्रबंधक पाण्ड़वपारा एवं झिलिमिली, पर्सनल मैनेजर विनोद कुमार, अभिषेक भट्टाचार्य, श्रम संगठन के पदाधिकारी इंद्रदेव चैहान, दिनेश शर्मा, जहीर खान,लाल बहादुर, राजदेव राम, कमलेश बघेल, ज्ञानेंद्र चतुर्वेदी, लक्ष्मी प्रसाद सहित अन्य अधिकारीयों एवं श्रमिक संगठन के पदाधिकारी व सदस्यों द्वारा पुष्प गुच्छ, शाल श्रीफल एवं उपहार भेंट कर विदाई दी गई।

इस अवसर पर सहक्षेत्र प्रबंधक अरविन्द कुमार ने कहा कि हमारे बीच में लम्बे समय से रहकर कार्य करने वाले प्रतिभावान अधिकारी एवं पांचो श्रमिक सेवा निवृत्त होकर हमसे दूर हो रहे हैं अपने कार्यकाल में अच्छा कार्य करने के लिए ये सभी जाने जाते थे इनके कार्यों को भुलाया नहीं जा सकता।

इसी तरह श्रमिक संगठन के पदाधिकारियों ने सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारी व श्रमिकों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि आप जहां भी रहें अपने क्षेत्र, समाज एवं परिवार से जुड़ कर अच्छे सामाजिक कार्य कर प्रतिष्ठा स्थापित करें साथ ही कम्पनी के द्वारा सेवानिवृत्त होने पर दी जाने वाले पैसों का सही उपयोग करें क्योंकि यह आपके जीवन भर कमाई कर बचा कर रखी गई राशि है जिससे कि सेवानिवृत्त होने के बाद आपको किसी तरह की परेशानी न हो।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *