जांजगीर चांपा

जैजैपुर पुलिस की काली करतूत: 30 लीटर महुआ शराब पकड़ा…70 हजार रूपये लेकर बनाया जमानती धारा…एसपी से की गई शिकायत

जांजगीर चांपा। जैजैपुर थाना के दो आरक्षक देवनारायण चन्द्रा,और अश्वनी जायसवाल के ऊपर शराब तस्कर से रिश्वत लेकर छोड़ने का आरोप लगा है।

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार शराब तश्कर मणिशंकर कुर्रे छोटे सीपत को जैजैपुर के कचन्दा रोड पर महुआ शराब की बिक्री के लिये घूम रहा था तो पुलिस ने पकड़ लिया। आरक्षक द्वारा मणि शंकर कूर्रे को गाली गलौज करते हुए मारपीट किया गया और बाइक एवं मोबाइल को छीन लिया फिर जैजैपुर थाने ले जाकर आरोपी को धमकी दिया कि तुम हमे 1 लाख दो नही तो तुम्हे जेल भेज देंगे तब मणि शंकर ने कहा कि मैं गरीब आदमी हूं मेरे पास इतना पैसा नही है साहब मुझ पर रहम करो छोटे छोटे बच्चों की परवरिश के लिये मैं यह धंधा मजबूरी मे अभी-अभी शुरू किया हूं तब आरक्षक ने कहा कि 70 हजार रुपए दो तभी छोड़ेंगे अन्यथा जेल भेज देंगे।

इससे डरकर मणि शंकर ने अपने घर से किसी भी तरह जुगाड़ करके 70 हजार रुपए जैजैपुर मे पदस्थ आरक्षकों देव नारायण चन्द्रा और अश्वनी जायसवाल को प्लास्टिक की थैली(पन्नी ) मे पैक करके दिया.तब कही जाकर मणि शंकर कूर्रे से जप्त 30 लीटर महुआ शराब को 4 लीटर पकड़ना दर्शाते हुए जमानती धारा बनाकर छोड़ दिया गया है इसके साथ ही मोटरसायकल को भी बिना प्रकरण के छोड़ दिया,बाद मे मणी शंकर कूर्रे ने मीडिया को बताया कि इस तरह जैजैपुर थाने में पदस्थ दोनों आरक्षको ने मुझसे से 70 हजार रुपए लिया है. उक्त घटना से आहत एवं आर्थिक तंगी से दुखी देखकर मीडिया कर्मी ने मुझे पुलिस अधीक्षक जांजगीर से शिकायत करने की बात कही.

बड़ी मुश्किल से हिम्मत जुटाकर मणि शंकर कुर्रे दिनाँक 8 जून 2021 को आरक्षकों द्वारा लिए गए 70 हजार रुपए के संबंध मे एसपी को लिखित मे शिकायत की, जिस पर पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर ने उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया हैं।

देखना यह है कि पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा जैजैपुर थाने मे पदस्थ दोनों आरक्षकों पर क्या कार्यवाही करती है.

मणिशंकर कूर्रे ने पुलिस अधीक्षक से विनती करते हुए गुहार लगाई है कि आरक्षकों के द्वारा लिए गए 70 हजार रुपए को उसे वापस दिलाने की कृपा करें अन्यथा उक्त रुपए वापस नहीं कराए जाने पर मेरे द्वारा आत्महत्या करने के सिवा कोई और दूसरा रास्ता नही होगा। उसने यह भी कहा है कि मेरे मेरे द्वारा ऐसा कदम उठाए जाने पर उक्त दोनों आरक्षको ही जिम्मेदारी होगी, उक्त बातें मणिशंकर कुर्रे ने मीडिया के समक्ष कही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *