कोरियाछत्तीसगढ़

कोरिया पुलिस में बड़ा फेरबदल: 30 पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर, 2 थाना प्रभारी भी हटाये गए

कोरिया: पुलिस अधीक्षक ने आदेश जारी कर चरचा और जनकपुर थाना प्रभारी को हटाने के साथ एसआई, एएसआई सहित 30 पुलिसकर्मियों का तबादला कर दिया है. एक थाना प्रभारी को हटाकर चौकी प्रभारी जबकि दूसरे थाना प्रभारी को हटाकर थाने में पदस्थ किया गया है. एसपी ने मामले में रवानगी और आमद की सूचना कार्यालय उपलब्ध कराने निर्देश दिए हैं.

कोरिया पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह ने चरचा थाना प्रभारी उप निरीक्षक प्रद्युमन तिवारी को हटाकर कुंवारपुर का चौकी प्रभारी बनाया है. निरीक्षक जवाहर लाल गायकवाड़ को रक्षित केंद्र से जनकपुर थाना प्रभारी, उप निरीक्षक विवेक खलखो को थाना प्रभारी जनकपुर से हटाकर बैकुंठपुर थाना में पदस्थ किया गया है.

हीरालाल कुजूर को मनेंद्रगढ़ थाना भेजा गया

चरचा थाना के उप निरीक्षक अनिल साहू को कुंवारपुर चौकी का प्रभारी बनाया गया है. वहीं एएसआई लक्ष्मी कश्यप को जनकपुर थाना भेजा गया है. एएसआई ओमप्रकाश दुबे को पटना थाना से नागपुर सहायता केंद्र का प्रभारी बनाया गया है. एएसआई सुबल सिंह को सहायता केंद्र खोंगापानी का प्रभारी बनाया गया है. एएसआई पोलीकार्प टोप्पो को चौकी प्रभारी रामगढ़, दिनेश्वर प्रसाद रवि चौकी प्रभारी रामगढ़ को सोनहत थाना, सहायता केंद्र खोंगापानी प्रभारी धनंजय सिंह को चिरमिरी थाना, एएसआई हीरालाल कुजूर को चिरमिरी से मनेंद्रगढ़ थाना में पदस्थ किया गया है.

19 आरक्षक और प्रधान आरक्षक इधर से उधर 

प्रधान आरक्षक शैलेंद्र रजक को खडगवां थाना में यथावत रखा गया है. वहीं प्रेमलाल टोप्पो को चिरमिरी से रक्षित केंद्र, रुकमणी बंजारे को महिला सेल से खडगवां थाना, कीर्ति तिवारी को महिला सेल प्रभारी के साथ कंट्रोल रूम प्रभारी, रामप्रकाश तिवारी को कोरिया चौकी से सहायता केंद्र पंडोपारा, विरेंद्र सिंह को खडगवां से कोरिया चौकी भेजा गया है. नवीनदत्त तिवारी को चरचा से पटना थाना भेजा गया है. वसीम रजा को चिरमिरी से चरचा, महेंद्र पुरी को रक्षित केंद्र से पटना, राम भगत को पटना से रक्षित केंद्र, प्रगति तिर्की को झगराखांड़ से रक्षित केंद्र भेजा गया है

भगत को बैकुंठपुर से मनेंद्रगढ़ भेजा गया

नीलम यादव को चिरमिरी से महिला सेल, मदन राजवाड़े को कोटाडोल से पोड़ी, प्रमोद यादव मनेंद्रगढ़ को यथावत, शाहिद परवजे को रक्षित केंद्र से कोटाडोल, इलियस कुजूर को खडगवां चिरमिरी, अमित सिंह को रक्षित केंद्र से झगराखांड़, धन सिंह मरकाम को मनेंद्रगढ़ से बैकुंठपुर और मुनेश्वर भगत को बैकुंठपुर से मनेंद्रगढ़ थाना भेजा गया है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *