
ठेकेदारों की आपसी रंजिश का खामियाजा भुगत रहा सियान भवन…6 माह से ठप पड़ा हुआ है निर्माण काम
जांजगीर चांपा। नगर पालिका सक्ती अंतर्गत निर्माणाधीन सियान भवन ठेकेदारों की आपसी लड़ाई के आंसू रोता हुआ, पिछले 6 माह से काम बंद पड़ा हुआ है।

विदित हो कि बुजुर्ग व्यक्तियों के लिए छत्तीसगढ़ शासन द्वारा नगरपालिका सक्ती अंतर्गत करीब एक करोड़ रुपए की लागत से झूलकदम रोड मे सियान भवन बनवाया जा रहा था जो शुरू से ही सियान भवन के नीचे दुकानें बनाए जाने से विवादों के घेरे में आ गया था। इस भवन के निर्माण हेतु नगर पालिका सक्ती मे जिस ठेकेदार को ठेका दिया गया था उसके द्वारा अन्य ठेकेदारों को काम बेच दिया गया और नगर पालिका से बिल कटने पर मूल ठेकेदार ने सारी रकम अपने पास रख ली थी, जिस कारण से पेटी ठेकेदारों ने 6 माह से काम बंद कर दिया है ठेकेदारों की आपसी लड़ाई का खामियाजा सियान भवन को भुगतना पड़ रहा है
इस संबंध मे हमने इंजीनियर पटेल से जानकारी चाही तो उन्होंने बताया कि मैं भागवत सुनने आया हूं जबकि सियान भवन ठेकेदारों का कुरुक्षेत्र बना हुआ है।