रायपुर

CM भूपेश बघेल ने रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज क्रिकेट टूर्नामेंट का किया शुभारंभ…आज होगा इंडिया लीजेंड्स और बांग्लादेश लीजेंड्स के बीच मैच

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शुक्रवार की शाम को राजधानी रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरिज क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया। पहला मैच इंडिया लीजेंड्स और बांग्लादेश लीजेंड्स के बीच खेला जा रहा है। सीएम बघेल ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों का अभिवादन किया है। पिच पर सबसे पहले सचिन तेंदुलकर ने सीएम बघेल से मुलाकात की। इसके बाद सीएम सभी खिलाड़ियों से भेंट कर उन्हें शुभकामनाएं दी।

इसे भी पढ़े: नकली नोट के सौदागरों की काल डिटेल खंगाल रही पुलिस…कुछ और लोगों के संलिप्त होने की आशंका

7 मार्च को इंग्लैंड लीजेंड्स का पहला मुकाबला खेला जाएगा। 7 मार्च को बांग्लादेश लीजेंड्स से इंग्लैंड लीजेंड्स की टीम भिड़ेगी ।

इसे भी पढ़े: काम की खबर: सस्ते में सोना बेच रही है सरकार…निवेश करने का आखिरी दिन आज

पिछले साल ही इस टूर्नामेंट का पहला सीजन खेला गया था लेकिन दुनिया में आए कोरोना वायरस (COVID-19) के कारण टूर्नामेंट को बीच में ही स्थगित कर दिया गया था। इस बार टूर्नामेंट वहीं से शुरू होगा जहां पर पिछले साल खत्म हुआ था। अबतक इस टूर्नामेंट में 4 मैच खेले जा चुके हैं। रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में इस बार 6 टीमें शामिल हैं जिसमें भारत, दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश और श्रीलंका के महान पूर्व खिलाड़ी शामिल हैं।

इसे भी पढ़े: नीता अंबानी का बड़ा एलान: रिलायंस के सभी कर्मचारियों और उनके परिवार वालों के कोरोना वैक्सीन का खर्चा उठाएगी कम्पनी

भारत की ओर से इंडिया लीजेंड्स की कप्तानी महान सचिन तेंदुलकर करने वाले हैं। इंडियन लीजेंड्स टीम में सचिन तेंदुलकर, सहवाग, मोहम्मद कैफ और यूसुफ पठान जैसे खिलाड़ी खेलेंगे। इसके अलावा इंग्लैंड लेीजेंड्स की कप्तानी केविन पीटरसन करेंगे। 5 मार्च यानी आज इस टूर्नामेंट का पहला मैच इंडियन लेजेंड्स और बांग्लादेश लेजेंड्स के बीच रायपुर में शहीद नारायण सिंह इंटरऩेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। टूर्नामेंट के सभी मैच इसी मैदान पर खेले जाने वाले हैं।

इसे भी पढ़े: कृषि विभाग का उपसंचालक सस्पेंड…शासन की योजनाओं में अनियमितता का लगा आरोप…सदन में मंत्री रविन्द्र चौबे ने की घोषणा

मैच का शेड्यूल और मैच का समय

5 मार्च इंडिया लीजेंड्स बनाम बांग्लादेश लीजेंड्स- शाम 7 बजे से

6 मार्च श्रीलंका लीजेंड्स बनाम वेस्टइंडीज लीजेंड्स- शाम 7 बजे से

7 मार्च इंग्लैंड लीजेंड्स बनाम बांग्लादेश लीजेंड्स- शाम 7 बजे से

8 मार्च साउथ अफ्रीका लीजेंड्स बनाम श्रीलंका लीजेंड्स- शाम 7 बजे से

9 मार्च इंडिया लीजेंड्स बनाम इंग्लैंड लीजेंड्स- शाम 7 बजे से

10 मार्च बांग्लादेश लीजेंड्स बनाम श्रीलंका लीजेंड्स- शाम 7 बजे से

इसे भी पढ़े: छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत 6 एवं 7 मार्च को जांजगीर-चांपा जिले के विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल

11 मार्च इंग्लैंड लीजेंड्स बनाम साउथ अफ्रीका लीजेंड्स- शाम 7 बजे से

12 मार्च बांग्लादेश लीजेंड्स बनाम वेस्टइंडीज लीजेंड्स- शाम 7 बजे से

13 मार्च इंडिया लीजेंड्स बनाम साउथ अफ्रीका लीजेंड्स- शाम 7 बजे से

14 मार्च श्रीलंका लीजेंड्स बनाम इंग्लैंड लीजेंड्स- शाम 7 बजे से

15 मार्च साउथ अफ्रीका लीजेंड्स बनाम बांग्लादेश लीजेंड्स- शाम 7 बजे से

16 मार्च इंग्लैंड लीजेंड्स बनाम वेस्टइंडीज लीजेंड्स- शाम 7 बजे से

17 मार्च पहला सेमी फाइनल- शाम 7 बजे से

19 मार्च दूसरा सेमी फाइनल – शाम 7 बजे से

21 मार्च फाइनल- शाम 7 बजे से

इसे भी पढ़े: अवैध प्लाटिंग की जमीनों की धड़ल्ले से हो रही रजिस्ट्रियां…दिखावा साबित हुआ अधिकारियों का सख्त रवैया।

इंडिया लीजेंड्स
सचिन तेंदुलकर, सहवाग, युवराज, जहीर, कैफ, इरफान, नोएल डेविड, मुनाफ, मनप्रीत गोनी, नमन ओझा, प्रज्ञान ओझा और यूसुफ पठान

दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स

जोंटी रोड्स, एंटनी, बोजे, मोर्न वेन विक, गार्नेट क्रगर, रोजर टेलीमाचस, जस्टिन कैंप, अलविरो पीटरसन, एंड्रयू पुटिक, थांडी तशबल, लुट्स बोसमैन, लिलोड नॉरिस जोन्स, ज़ैंडर डी ब्रुइन और मोंडे ज़ोंडेकी

इंग्लैंड लीजेंड्स

केविन पीटरसन, ओवैस शाह, मोंटी पनेसर, निक कॉम्पटन, क्रिस ट्रेमलेट, कबीर अली, साजिद महमूद, फिल मस्टर्ड, क्रिस शॉफिल्ड, जेम्स ट्रिडवेल, जोनाथन ट्रॉट, रयान साइडबॉटम, उस्मान अफजल, मैथ्यू होगार्ड और जेम्स टिंडल

इसे भी पढ़े: सरकार ने लागू किया पेंशन का नया अध्यादेश…लाखों सरकारी कर्मचारियों को होगा फायदा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *